Uttarakhand To Delhi Bus : अब दिल्ली में नहीं चल पाएंगी उत्तराखंड की बसें

Uk Tak News

Uttarakhand To Delhi Bus : उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली रोडवेज की 200 बसों पर 1 अक्टूबर से ब्रेक लग जाएगा। दिल्ली सरकार ने बीएस 6 बसों को ही दिल्ली के अंदर एंट्री देने की बात कही है। बीएस 6 मानक वाली 22 वोल्वो और कुछ अनुबंधित बसें मिलाकर लगभग 50 बसें ही परिवहन निगम के पास हैं जो दिल्ली में 1 अक्टूबर के बाद एंट्री कर पाएंगी।

Uttarakhand To Delhi Bus :

एनजीटी का आदेश :

दिल्ली परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त का कहना है कि उत्तराखंड परिवहन निगम को एक पत्र मिला है। जिसमें बताया गया है कि दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एनजीटी ने आदेश जारी किए हैं कि 1 अप्रैल से दिल्ली में बीएस 4 वाहनों की खरीद फरोख्त नहीं होगी। केवल बीएस 6 वाहन ही संचालित होंगे साथ ही एनजीटी ने निर्देश दिया है कि 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को एनसीआर में चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पत्र में लिखा है कि दिल्ली में किसी भी राज्य की बीएस 4 बस को एंट्री नहीं दी जाएगी। केवल बीएस 6 रोडवेज बस ही दिल्ली में एंट्री कर सकेंगी। Uttarakhand To Delhi Bus

Uttarakhand To Delhi Bus :  बता दें कि उत्तराखंड दिल्ली रोड पर उत्तराखंड की लगभग ढाई सौ बसें संचालित हैं। जिसमें लगभग 50 बसें ही ऐसी हैं। जो कि बीएस 6 है और अब परिवहन विभाग 141 बीएस 6 बसे खरीदने जा रहा है जिसका टेंडर भी निकल चुका है। Uttarakhand To Delhi Bus

 

ये भी पढ़ें : मसूरी LBS अकादमी में डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *