Lbsnaa Mussoorie : मसूरी LBS अकादमी में डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ

Uk Tak News

Lbsnaa Mussoorie :  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित अमृत महोत्सव डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिसर में 22 राज्यों द्वारा लगाए गए हस्तकला स्टालों का अवलोकन किया।

Lbsnaa Mussoorie : 

Lbsnaa Mussoorieडिजिटल प्रदर्शनी की पहल : 

मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में संस्कृति की व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने के लिए डिजिटल प्रदर्शनी से पहल की जा रही है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि आप लोग “आजादी का अमृत महोत्सव” वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर “मिशन कर्मयोगी” के तहत अपना काम शुरू करेंगे।

उन्होनें कहा आगामी 25 वर्ष में यह देश जितना विकास करेगा, उसमें बहुत बड़ी भूमिका आप सभी अधिकारियों की होगी। भारतीय सिविल सेवकों को और भी अधिक रचनात्मक, सृजनात्मक, विचारशील, नवाचारी, अधिक क्रियाशील, प्रगतिशील, ऊर्जावान, सक्षम, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी समर्थ बनाते हुए भविष्य के लिए तैयार करना “मिशन कर्मयोगी” का मुख्य लक्ष्य है। Lbsnaa Mussoorie

Lbsnaa Mussoorie : मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों को नमन करने का है उनके सपनों को साकार करने का है। उन्होनें सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा की हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके द्वारा किए संघर्ष की सदा सर्वदा ऋणी रहेंगी। Lbsnaa Mussoorie

 

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दी गुड न्यूज़, बनने वाली है मां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *