Uttarakhand forest in action : अवैध रूप से बनाई गई करीब तीन सौ मजारों को ढहाया गया

Uk Tak News

Uttarakhand forest in action : उत्तराखंड में अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई करीब तीन सौ मजारों को ढहाया जा चुका है..लेकिन, इन मजारों का कोई वारिस सामने नहीं आया..तो आखिर ये मजारें बनाई किसने ? अब सवाल उठा रहे हैं कि इतने बडे पैमाने पर मजारों का निर्माण कहीं कोई सोची समझी साजिश तो नहीं है..लिहाजा, अब इसकी पड़ताल भी शुरू हो गई है.

उत्तराखंड में सड़क से लेकर जंगल तक और शहर से लेकर गांव तक हर कहीं आपको मजारें देखने को मिल जाएंगी..हाल के कुछ सालों में इनमें इतनी तेजी आई कि ये बात नोटिस होने लगी..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जांच हुई तो हजार के आसपास मजारें ऐसी पाई गई जो अतिक्रमण कर बनाई गई हैं..लिहाजा, इन पर अब डोजर फिराया जा रहा है..ताज्जुब की बात ये है कि इन मजारों के नीचे कोई अवशेष भी नहीं मिला है और ना ही कोई व्यक्ति इन पर दावे के लिए आगे आ रहा है. बीजेपी पहले से ही मजारों को लेकर आशंका जताती रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *