Khacchar In Kedarnath Yatra : केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों कि मौत का नहीं थम रहा सिलसिला

Uk Tak News

Khacchar In Kedarnath Yatra : केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों कि मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है यात्रा शुरू होने से अभी तक करीब 16 घोड़े खच्चरों की मौत हो चुकी हैजिसपर प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है

वहीं मामले में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि लगातार मौसम के मिजाज में आ रहे बदलाव का असर के चलते अभी तक घोड़े खच्चरों की मौत हुयी है लेकिन इस बार वेटनरी डॉक्टरों की एक टीम जगह जगह घोड़े खतरों की निगरानी कर रही है घोड़े खच्चरों के लिए गर्म पानी का भी इंतजाम किया गया है साथ ही एक अलग से शेल्टर हाउस भी बनाया गया है ताकि घोड़े खच्चर को विश्राम कराया जा सके

वहीं यात्रा के खुलने से अभी तक घोड़े खच्चरों के संचालकों के खिलाफ भी पशु क्रूरता अधिनियम में तीन एफ आई आर दर्ज हुई है आपको बता दें कि 15 मई तक केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर सरकार ने रोक लगा दिया है लगातार श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद के चलते फैसला किया गया है गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालु घोड़े खच्चर की मदद लेते हैं ऐसे में पशुपालन विभाग भी अब घोड़े खतरों की निगरानी में जुटा हुआ है दरअसल, केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों एक रीड की हड्डी मानी जाती है जिससे धाम में सामान और यात्रियों के लिए उपयोग में लाया जाता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *