Uttarakhand Budget Satr : विधानसभा सत्र के दौरान बजट हुआ पेश , इस बजट की ये है ख़ासियत

Uk Tak News

Uttarakhand Budget Satr : अटैची लेकर सदन में पहुंचे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश किया है  मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री पहाड़ी पोशाक धोती कुर्ता पहनकर सदन में पहुंचे वही वित्त मंत्री ने बजट पढ़ना शुरू किया साथ ही 76 हजार 592 करोड़ का बजट पेश किया है

Uttarakhand Budget Satr :

Uttarakhand Budget Satr :

Uttarakhand Budget Satr : इस बजट को विशेष रूप से केंद्रित करने का प्रयास किया गया है बजट में G20 के आयोजन के लिए 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है वही मंत्री ने कहा की भर्ती घोटाले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है बजट में युवा शक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक प्रावधान किए गए हैं 39 हजार NCC  कैडिट प्रदेश में

कैडित को अब 15 की जगह 45 रुपया प्रतिदिन डाइट के लिए मिलेगा वही सीएम स्वरोजगार योजना के लिए 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है
Uttarakhand Budget Satr :
Uttarakhand Budget Satr :  एनसीसी कैडिट के लिए  जलपान भत्ता पंद्रह रूपए से बढ़ाकर 45 रूपए किया गया
-उत्कृष्ट कल्स्टर विधालयों के लिए  51 करोड़ का प्रावधान- इसके अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विधालयों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर एवं अन्य उपकरण के साथ खेल सुविधाओं का विकास किया जाएगा
-समग्र शिक्षा योजना के लिए आठ सौ तेरह करोड़ का प्रावधान
– मुख्यमंत्री युवा मंगल दल स्वालंबन योजना के लिए पांच करोड़ का प्रावधान- राज्य कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर 17 हजार 395 करोड़  रूपए का खर्चा अनुमानित, पिछले बजट में यही खर्चा 17 हजार 350 करोड़ था
– पेंशन मद में  सात हजार छह सौ एक करोड़ का खर्चा आएगा, जबकि पिछले बजट में यही खर्चा छह हजार सात सौ तीन करोड था..-गौ सदन निर्माण के लिए चौदह करोड पंद्रह लाख का प्रावधान…पिछले बजट में इसके लिए पंद्रह करोड की धनराशि का प्रावधान किया गया था
-मेरी गांव मेरी सड़क योजना में भी बजट घटाया गया..इस मद में सात करोड का प्रावधान किया गया  है, पिछले बजट में इसके लिए 13 करोड़ का प्रावधान किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *