Trivendra Singh Rawat News : जोशीमठ पुनर्वास में बजट की कमी पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का तंज

Uk Tak News

Trivendra Singh Rawat News : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ पुनर्वास में बजट की कमी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर देवस्थानम बोर्ड लागू होता तो राज्य में बड़े बजट के लिए केंद्र सरकार की आस नहीं लगानी पड़ती, जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर मौजूदा सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक मुद्दे पर आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं।

Trivendra Singh Rawat News :  Trivendra Singh Rawat News 

जोशीमठ के हालातों से आज हर कोई वाकिफ है ऐसे में राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद की जा रही है तो इस बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर देवस्थानम बोर्ड की याद दिलाते हुए कहा कि कीमत में प्रभावित परिवारों को स्थाई पुनर्वास देने के लिए राज्य सरकार को एक बड़े बजट की दरकार है इसके लिए वह कहीं ना कहीं केंद्र सरकार से आस लगाए हुए बैठा है और अगर राज्य में प्रथम बोर्ड लागू हो जाता तो फिर इसको बजट की कमी महसूस नहीं होता है।

Trivendra Singh Rawat News

Trivendra Singh Rawat News : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर देवस्थानम बोर्ड प्रदेश में लागू हो जाता तो लगभग 100 करोड़ की आमदनी राज्य सरकार को होती, उन्होंने कहा कि कुछ फैसलों को लागू करने के लिए दूरगामी सोच रखनी पड़ती है। बता दें कि जोशीमठ में लगभग 700-800 घरों में दरारे आ चुके हैं, जो लगातार बढ़ती जा रही हैं के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को पुनर्वास करने के राज्य सरकार द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं, ऐसे में बड़े बजट की प्रदेश को दरकार है, हालांकि केंद्र सरकार द्वारा भी लगातार जोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *