Russia President : पुतिन का विरोध करना पत्रकार को पड़ा भारी, अदालत में नजरबंद करने के दिए आदेश

Uk Tak News

Russia President : टीवी पत्रकार को पुतिन का विरोध करना भारी पड़ गया। दरअसल टीवी पत्रकार ने एक लाइव कार्यक्रम के दौरान यूक्रेन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले की निंदा की थी। जिसके बाद जांच टीम ने 44 वर्षीय ओवस्यनिकोव को हिरासत में ले लिया और रूस के सशस्त्र बलों के बारे में जानकारी फैलाने के आरोप उन पर लगाया।

Russia President :  Russia President

नजरबंद के आदेश :

Russia President :  इसके बाद भी उसी अदालत ने पूर्व सरकारी टीवी पत्रकार मरीना ओवस्यनिकोव को अक्टूबर तक उनके घर में ही नजरबंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि चैनल वन टीवी संपादक ओवस्यनिकोव ने मार्च महीने में समाचार के सेट पर नो वार लिखा एक पोस्टर पकड़ा हुआ था। इससे उनके चैनल ने खूब सुर्खियां बटोरी और जुलाई में महिला विरोध के दौरान भी टीवी एंकर ने एक पोस्टर रखा था। जिसमें लिखा था पुतिन एक हत्यारा है उसके सैनिक फांसीवादी है अब अगर पत्रकार दोषी पायी जाती है। तो उन्हें 10 साल तक की सजा भी हो सकती है।

Russia President

 

ये भी पढ़ें :  गर्ल्स हॉस्टल में घुसा गुलदार, 380 छात्राएं कमरों में बंद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *