PM Narendra Modi : पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत, पीएम ने जनता और कार्यकर्ताओं का जताया आभार

Uk Tak News

PM Narendra Modi : पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है….नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है, त्रिपुरा के रुझानों में भी बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल गया है तो मेघालय के रुझानों में में NPP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। एनपीपी की तरफ से बीजेपी से सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा गया है, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनपीपी को समर्थन करने का आदेश राज्य यूनिट को दिया है…

PM Narendra Modi :

PM Narendra Modi :

बीजेपी की इस शानदार जीत पर पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय जाकर बीजेपी की इस शानदार जीत के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी…इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने भारी बहुमत देकर हमें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है… उन्होंने कहा कि मैं पूर्वोत्तर की जनता के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं.. कि यह सरकार जनता  की सरकार है और हम आपके और देश के विकास के लिए दिन रात काम करेंगे..

.पीएम मोदी के बीजेपी मुख्यालय पहुंचने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए बीजेपी मुख्यालय में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि… पूर्वोत्तर को कांग्रेस ने एटीएम समझ रखा था… पैसा कमाने पर जोर दिया जाता था… लेकिन अब पूर्वोत्तर में विकास हुआ है… अब यहां हिंसा नहीं, शांति है…. बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्वोत्तर राज्यों में मिली जीत पर कहा, ‘ये जीत कोई अचानक नहीं हुई है…

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री जी ने इसके लिए कई सालों से प्रयास किया है… उन्होंने  एक संकल्प लेकर काम किया है और जिस पूर्वोत्तर की उपेक्षा की जा रही थी… उसे मुख्यधारा में लाने का काम किया…और इस तरह से पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है…इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्वोत्तर राज्यों में शानदार जीत दर्ज करने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताया

PM Narendra Modi :

PM Narendra Modi : दिल्ली मुख्यालय पहुंचने पर पीएम मोदी का गुलाब के फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया…बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए…इस मौके पर अपने संबोधन की शुरुआत “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ करते हुए पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय में मौजूद लोगों से कहा कि…”सबसे पहले एक प्रार्थना है नार्थ ईस्ट के भाई-बहनों के सम्मान में मोबाइल फोन निकालकर फ्लैश लाइट चालू करिए और नार्थ ईस्ट के नागरिकों का अभिनंदन करिए…यह आप लोगों की ओर से नार्थ ईस्ट के लोगों का सम्मान है…

यह प्रकाश जो आपने  फैलाया है यह नॉर्थ ईस्ट के लोगों के सम्मान और गौरव में है.”…इस मौके पर पीएम मोदी ने चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके के समापन पर कहा कि… पूर्वोत्तर क्षेत्र से नतीजे आने पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में ज्यादा चर्चा नहीं होती थी बल्कि चर्चा चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर होती थी… त्रिपुरा का जिक्र करते हुए कहा कि पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था…. अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था… इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है…

अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं….पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें समस्या को केवल टालती थीं…  वे समस्याओं की तरफ देखते तक नहीं थे… लेकिन बीजेपी ने नीति को बदलकर रख दिया है…  हमारी सरकार ने सबसे कठिन से कठिन मुश्कलों को खत्म करने की कोशिश की है…. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जनता की परेशानी और दुख नहीं देखा जाता है…

PM Narendra Modi :

जनता की मुश्किलों को देखकर हमें नींद ही नहीं आती है और हम उनसे मुंह नहीं मोड़ते बल्कि उन्हें खत्म करने के लिए मुश्किल से मुश्किल कदम उठाते हैं…इसी के साथ मोदी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि…. पहले की सरकार मुश्किल कामों को नजरंदाज कर देती थी…  इसका सबसे बड़ा उदाहरण पूर्वोत्तर के राज्य हैं… पिछली सरकारों को पता था कि वहां बिजली, पानी और जमीनी सुविधाएं पहुंचना बेहद ही कठिन काम है और इसलिए उन्होंने इन सब कामों को नजरअंदाज किया… लेकिन हमने वहां वो सब सुविधाएं पहुंचाई जो उनका जीवन आसान बन सकें और आज इसका परिणाम वहां की जनता ने हमें आज दिया है…

PM Narendra Modi :

PM Narendra Modi : पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी ने शानादार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है…पीएम मोदी ने इस जीत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और पूर्वोत्तर राज्यों के मदताओं का आभार जताते हुए कहा कि ये बीजेपी की नहीं पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की जीत है…इसी के साथ उन्होंने कहा कि…इस जीत के साथ ही हमें एक जिम्मेदारी भी मिली है…और वो जिम्मेदारी है पूर्वोत्तर राज्यों में रहने वाले लोगों की मूलभूत सुविधाओं के साथ वहां के लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध करना और उन्होंने इस मिशन में सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की….

 

ये भी पढ़ें-  राजभवन इन दिनों रंग-बिरंगे फूलों से हुआ गुलजार, लुफ्त उठाने पहुँच रहे लोग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *