Doors Closed Shivnagari Kedarnath Dham : शिवनगरी केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

Uk Tak News
Doors Closed Shivnagari Kedarnath Dham : उत्तराखंड चार धामों में प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आज  भैया दूज पर  विधि-विधान से शीतकाल के लिए बंद हो गये है  बर्ह्ममुहुर्त से कपाटबंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गयी।
Doors Closed Shivnagari Kedarnath Dham
Doors Closed Shivnagari Kedarnath Dham : सुबह  6 बजे  पुजारी बागेश लिंग ने केदारनाथ धाम के दिगपाल भगवान भैरवनाथ जी का आव्हान कर धर्माचार्यों की उपस्थिति में स्यंभू शिव लिंग को  विभूति तथा,शुष्क फूलों  से ढककर समाधि रूप में विराजमान किया।  साथ ही  सुबह 8 बजे मुख्य द्वार के कपाट शीतकाल हेतु बंद कर दिये गये है इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी रहे।
Doors Closed Shivnagari Kedarnath Dham
Doors Closed Shivnagari Kedarnath Dham : बर्फ की सफेद चादर ओढ़े श्री केदारनाथ धाम से पंच मुखी डोली ने सेना के बैंड बाजो की भक्तमय धुनों के बीच मंदिर की परिक्रमा कर विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ हेतु प्रस्थान किया। साथ ही प्रदेश के राज्यपाल महामहिम गुरूमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धामों के कपाट बंद होने पर शुभकामनाएं दी। कहा कि कोरोना काल के बावजूद यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न हो रही है। चारो धामों में साढ़े चार लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे है।

Doors Closed Shivnagari Kedarnath Dham :

Doors Closed Shivnagari Kedarnath Dham : चारधामों में कल 4 नवंबर को श्री गंगोत्री धाम के कपाट बंद हुए।  आज दोपहर बाद श्री यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो जायेंगे।शीतकाल हेतु 20 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।22 नवंबर को द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट बंद होंगे श्री मद्महेश्वर भगवान की विग्रह डोली के 25 नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने की तिथि पर मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा। अभी तक दो लाख चालीस हजार से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंचे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *