Minister In Charge Of District : मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी

Uk Tak News

Minister In Charge Of District : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई सरकार के गठन के बाद अपने मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारियां सौंपी। बता दें कि नई सरकार बनने के बाद जिला योजना की बैठक नहीं हो पा रही थी। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने निर्णय लिया और सभी जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दिए गए।

Minister In Charge Of District :  Minister In Charge Of District

शासन से नियोजन सचिव ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब जल्द ही जिला योजना की बैठकें होंगी और जिला योजना के तहत काम शुरू हो सकेंगे। प्रभारी मंत्री बनाए जाने के पीछे का कारण है की अभी तक ना ही जिला योजना का बजट खर्च हो पा रहा था और ना ही जिलों के लिए योजनाएं बन पा रही थी। नियोजन सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं अब जल्द ही मंत्री अपने-अपने जिलों की जिम्मेदारियां निभाएंगे।

Minister In Charge Of District :  

इन मंत्रियों को मिला यह जिला : Minister In Charge Of District

1- सतपाल महाराज को हरिद्वार की जिम्मेदारी
2-प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी की जिम्मेदारी
3- गणेश जोशी को धर्म सिंह नगर की जिम्मेदारी
4- धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली की जिम्मेदारी
5- सुबोध उनियाल को देहरादून की जिम्मेदारी
6- रेखा आर्य को नैनीताल और चंपावत की जिम्मेदारी
7- चंदन राम दास को पिथौरागढ़ और पौड़ी की जिम्मेदारी
8 -सौरभ बहुगुणा को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में पहाड़ों की ऊंचाई पर योग की धूम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *