International Kidney Racket Arrested : अन्तर्राष्ट्रीय किडनी रैकेट के आरोपी को असम से किया गिरफ्तार 

Uk Tak News

International Kidney Racket Arrested : अन्तर्राष्ट्रीय किडनी रैकेट कांड के मुख्य आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने 4 साल बाद असम से ढूंढ निकला है , आपको बतादे 4 साल पहले 2017 में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किडनी रैकेट का धंधा देहरादून में चल रहा था , जिसमे विदेश से बड़ी संख्या में किडनी तस्करी हो रही थी |

 

International Kidney Racket Arrested : जिसमे पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 17 आरोपीयो को गिरफ्तार किया था जिसका मुख्य आरोपी पुलिस से बचते हुए अपनी पहचान छिपा कर बचने की कोशिश कर रहा था ,डॉक्टर अमित और अक्षत का नेटवर्क देश के राज्यों के साथ – साथ  विदेशो तक फैला हुआ था , पुलिस जाँच में सामने आया की टूरिस्ट वीजा पर विदेशी मरीजों को यहाँ बुलाकर उनको किडनी प्रत्यारोपण किया जा रहा था और उनसे मोटी रकम वसूली जा रही थी मगर 4 साल बाद उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी को असम से गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी पर पुलिस महानिदेशक ने 20 हजार का इनाम भी रखा था |

International Kidney Racket Arrested :

International Kidney Racket Arrested

 

International Kidney Racket Arrested : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय  खंडूरी ने बताया की आरोपी पर 11 मामले ईडी के और कई राज्यों में किडनी तस्करी करने पर मुक़दमे दर्ज हो रखे है, साथ ही एसओ भुवन चंद पुजारी ने बताया की आरोपी पहले मुंबई में किडनी निकालते थे उसके बाद दिल्ली -गुरुग्राम में मानव तस्करी का काम किया जाता था, साथ ही विदेशो में भी किडनी बेचीं जाती थी जिसके लिए 70 लाख  रूपये  से लेकर 1 करोड़ रूपये तक डिमांड की जाती थी | 

ये भी पढ़ें : कांग्रेस पर जम कर बरसे , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *