JP Nadda On Congress : कांग्रेस पर जम कर बरसे , बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा
JP Nadda On Congress : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में है जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत को सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे ,जिसके बाद जगत प्रकाश नड्डा चमोली जिले में पहुंचे है |

JP Nadda On Congress : जहां चमोली के लोगो ने नड्डा का स्वागत चांदी का मुकुट पहनाकर धूम धाम से किया जिसके बाद नड्डा ने शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया , जो की 15 नवंबर से 7 दिसम्बर तक आयोजित होगा , इस आयोजन के जरिए 1700 से अधिक शहीदों के घर की मिट्टी को सैन्य धाम ले जाया जायेगा इसके साथ ही जगत प्रकाश नड्डा ने शहीदों नमन किया और उनके बलिदान को याद किया साथ ही नड्डा ने कहा की आज वीरो की भूमि उत्तराखंड आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है |
JP Nadda On Congress :
JP Nadda On Congress : साथ ही उन्होंने कहा की यहाँ के वीरो ने हमेशा भारत माता की सेवा की है और जब भी बात देश पर आयी तो सबसे पहले उत्तराखंड के वीरो ने युद्ध में भाग लिया साथ ही नड्डा कांग्रेस पर भी जम कर बरसे उन्होंने कहा की कांग्रेस और कमीशन एक ही सिक्के के दो पहलू है साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी ने देश की सेना को मजबूत करने का काम किया है साथ ही उन्होंने सैनिको को सम्मान दिलाने में अहम् भूमिका निभाई है और किसानो को भी किसान सम्मान निधि के जरिए 10 क़िस्त पहुंचाई है |
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिप्टोकरेंसी पर जताई चिंता