Auto Vikram In Dehradun : उत्तराखंड में अब नहीं चलेंगे 10 साल पुराने ऑटो-विक्रम

Uk Tak News

Auto Vikram In Dehradun : राज्य में 10 साल पुराने ऑटो और विक्रम पर रोक लग जाएगी यानी 31 मार्च तक वह सड़कों से बाहर हो जाएंगे। प्रदूषण की हालत को देखते हुए परिवहन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया।

Auto Vikram In Dehradun :  Auto Vikram In Dehradunसीएनजी की गाड़ियों का संचालन :

राजधानी देहरादून के साथ ही हरिद्वार ऋषिकेश और रुड़की में 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले ऑटो और विक्रम अब सड़कों पर नहीं चल पाएंगे। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में परिवहन विभाग के प्रस्ताव और प्रदूषण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि आगामी 31 मार्च के बाद इन ऑटो और विक्रम ऊपर रोक लग जाएगी और इनकी जगह अब सीएनजी की गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

Auto Vikram In Dehradun

Auto Vikram In Dehradun : इसके साथ ​ही कई और निर्णय भी लिए गए जैसे सिटी बसों में अब बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए सीटें आरक्षित रखी जाएगी और अब देहरादून से कालसी मार्ग के लिए भी 15 बसों का संचालन किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में जनगणना को लेकर तैयारियां तेज, डिजिटल होगी जनगणना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *