Census In Uttarakhand : उत्तराखंड में जनगणना को लेकर तैयारियां तेज, डिजिटल होगी जनगणना
Census In Uttarakhand : राज्य में अगले साल जनवरी से जनगणना शुरू की जा सकती है। ये जनगणना साल 2021 में की जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई। वहीं पहली बार प्रदेश में डिजिटल मोड यानी मोबाइल ऐप से जनगणना की जायेगी।
Census In Uttarakhand : डिजिटल जनगणना :
दरअसल भारत के जनगणना करने के लिए महारजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा दोबारा तैयारियां शुरू की जा रही हैं। वहीं उत्तराखंड में भी जनगणना के लिए निकायों से रजिस्टर मंगाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस बार राज्य में पहली बार जनगणना डिजिटल होगी। जिसके तहत मोबाइल ऐप से जनगणना की जायेगी। हालांकि बैकअप के लिए जमीनी स्तर पर भी जनगणना की जायेगी।
Census In Uttarakhand : बता दें कि साल 2012 के अनुसार राज्य की जनसंख्या 1.01 करोड़ थी और राष्ट्रीय स्तर पर 20वें स्थान पर था। वहीं बीते कुछ सालोंं में तेजी से मैदानी जिलों में आबादी का विस्तार हुआ है, ऐसे में आबादी में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, पठान का टीजर रिलीज