District Hospital Dehradun : जिला अस्पताल में मरीज असमंजस में , निशुल्क जांच के बोर्ड तो लगे लेकिन ली जा रही रक़म

Uk Tak News

District Hospital Dehradun : जिला अस्पताल कोरोनेशन में मरीज असमंजस की स्तिथि में है यहां जगह-जगह निशुल्क जांच के बोर्ड तो लगे हैं लेकिन मरीजों से पैसा वसूला जा रहा है

District Hospital Dehradun :

District Hospital Dehradun :

District Hospital Dehradun : जिला अस्पताल कोरोनेशन राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है यहाँ आने वाले मरीजों की जांच के लिए सरकारी योजना सुबह 11:30 बजे से शुरू होती है इसके पहले जांच कराने पर मरीजों को शुल्क देना पड़ता है जबकि अस्पताल में जगह-जगह निशुल्क जांच के बोर्ड लगे है जो कि सरकारी योजना का दावा कर रहे हैं इसकी जानकारी नहीं होने से मरीजों को रकम चुकानी पड़ती है

अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि सुबह 11:30 बजे से पहले जो भी जांचे होती हैं वह अस्पताल की ओर से की जाती हैं जिनके लिए निर्धारित शुल्क लिया जाता है ताकि अस्पताल में व्यवस्था बनाई जा सके और अस्पताल के लिए उस पैसे से ज़रूरी समान ख़रीदा जा सके ,जांच किस समय करवानी है यह मरीज पर निर्भर है कुछ मरीज समय के अभाव में शुल्क देकर जांच करवा लेते हैं

District Hospital Dehradun :

District Hospital Dehradun : अस्पताल में आने वाले मरीजों को असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है उनकी समझ नहीं आ रहा है कि सरकार की योजना के तहत फ्री जांच के लिए उन्हें पैसा देना पड़ रहा है, दरअसल कोरोनेशन अस्पताल पीपीपी मोड़ पर संचालित होता है जिससे जहां आने वाले मरिजो को निःशुल्क जाँच की सुविधा मिल जाती है

ये भी पढ़े  : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही बनेंगे ट्रिप कॉर्ड , बैठक में लगी मुहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *