Yogi Adityanath In Uttarakhand: देवभूमि उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ की हुंकार
Yogi Adityanath In Uttarakhand: उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने पूरा दम लगा दिया था। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टिहरी में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा अगर उत्तराखंड में कोई हिंदू की परिभाषा नहीं जानता तो उसको सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।
Yogi Adityanath In Uttarakhand: 
कांग्रेस पर निशाना
Yogi Adityanath In Uttarakhand: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को टिहरी से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की स्मृति के साथ ही फूलों का गुलदस्ता देखकर उनका स्वागत किया। वहीं योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और अब वह पूरे देश से साफ हो चुका है, साथ ही कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन की बहुत संभावना हैं। जिसके लिए पांचवा धाम यानी सैन्य धाम बनाकर बीजेपी अपना कर्तव्य पूरा कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की।
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के सीएम को बताया चूड़ी वाला