Yagyopavit Sanskar: हरिद्वार में सीएम धामी ने अपने बेटों का कराया यज्ञोपवित संस्कार
Yagyopavit Sanskar: धर्मनगरी हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दोनों बेटों का आज यज्ञोपवित संस्कार कराया और इस दौरान केवल परिवार की ही कुछ लोग शामिल हुए, इस पूरे कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था जिसकी खबर किसी भी नेता को नहीं लगी।
Yagyopavit Sanskar:
सीएम धामी ने आज अपने दोनों बेटे दिवाकर और प्रभाकर का यज्ञ पवित्र संस्कार कराया इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी की गीता धामी और उनकी माता के साथ आचार्य बालकृष्ण नजर आए। गंगा घाट पर उनके दोनों बेटों का यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। उनके हरिद्वार आने और इस कार्यक्रम की जानकारी किसी भी बीजेपी नेता को नहीं दी गई थी,
बताया जा रहा है कि सीएम धामी देर रात ही हरिद्वार पहुंच गए थे और उनके इस कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था जिसकी जानकारी किसी भी नेता या मीडिया को नहीं दी गई थी।
Yagyopavit Sanskar: बता दें कि हरिद्वार में पुरोहित शगुन भगत और संजय ने विधि विधान के साथ उनके दोनों बेटों का यज्ञोपवित संस्कार कराया। जिसके बाद वह राजधानी देहरादून के लिए निकल गए। इस दौरान सीएम धामी के साथ केवल उनके परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे।