World Tourism Day 2022 : विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तराखंड में लॉन्च होगा नया V TOP सर्किट
World Tourism Day 2022 : उत्तराखंड में पहाड़ों की खूबसूरती और टूरिस्ट डेस्टिनेशन को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। पिछले कुछ सालों में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी बढी़ है। वहीं अब विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तरकाशी में V टॉप सर्किट भी लांच होने जा रहा है।
World Tourism Day 2022 : 
वी टॉप सर्किट :
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब पर्यटन विभाग के साथ स्थानीय लोग मिलकर काम कर रहे हैं। ऐसे में उत्तरकाशी में विश्व पर्यटन दिवस यानी 27 सितंबर से एक नया वी टॉप सर्किट लांच होने जा रहा है। जिसमें खूबसूरत पहाड़ियों के साथ यहां ट्रैकिंग, साइकिलिंग, गढ़ भोज और पहाड़ी संस्कृति से पर्यटक रूबरू हो सकेंगे। बता दें कि उत्तरकाशी जिला ट्रैकिंग के लिए मशहूर है यहां की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती है। अब यहां 3 घंटे का एक भी टॉप सर्किट बनाया जा रहा है जो वरुणावत पर्वत के स्मृति वन से होकर संग्राली गांव तक पहुंचेगा इसको इको ट्रेल भी कहा जा सकता है।
World Tourism Day 2022 : बता दें कि इस बार विश्व पर्यटन दिवस की थीम पर्यटन पर पुनर्विचार रखी गई है। ऐसे में कोविड-19 के बाद प्रदेश में पर्यटन उद्योग में बदलाव कैसे किया जाए इस पर पुनर्विचार किया जाएगा
ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम हरीश रावत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात , रखी ये मांगें