Victims Of Cybercrime : साइबर क्राइम का सबसे ज्यादा शिकार होती भारतीय महिलाएं
Victims Of Cybercrime : आजकल बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई सोशल मीडिया के आदि बनते जा रहे हैं और ज्यादा लाइक्स पाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर हर किसी की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेकप्ट कर लेते हैं। लेकिन आपकी छोटी की गलती आपकी पर्सनल लाइफ के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है। भारत में आज भी लोग साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग और साइबर पोर्नोग्राफी के बारे में आज भी अन्जान है।
महिलाओं को टारगेट :
Victims Of Cybercrime : हर दिन सोशल मीडिया से जुड़े तरह तरह के फ्रॉड सामने आ रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा केस फेक अकाउंट के जरिए ठगी और ब्लैकमेलिंग के हैं। बता दें साइबर स्टॉकिंग करने वाले अपराधी ज्यादातर महिलाओं को टारगेट करते हैं। साइबर क्रिमिनल करने वाले पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और फ्रेंड लिस्ट में एड होने के बाद शिकार पर उनके स्टेटस के जरिए उनकी पल-पल की जानकारी रखते हैं। जहां बातचीत करने के बाद ब्लैकमेलिंग करते हैं। वहीं ये मामले छेड़छाड़ या पोर्नोग्राफी के हद भी पार कर देते हैं।
शिकायतें दर्ज :
Victims Of Cybercrime :
भारत में हुए सर्वे के अनुसार 35 फीसदी पीड़ित महिलाओं ने साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं लगभग 46.7 फीसद महिलाओं ने तो शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है, साथ ही 18.3 फीसद ऐसी महिलाओं भी हैं। जिन्हें अपने साथ हुई इस घटना का पता भी नहीं था।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर बरसे राहुल गाँधी