Vodafone Idea Recharges Expensive : वोडाफोन आईडिया ने फिर किये रिचार्ज महंगे, अब मिलेगा इतने में इतना
Vodafone Idea Recharges Expensive : वोडाफोन आईडिया कंपनी ने एक बार फिर अपने प्लान्स को महंगा कर दिया है इस बार वोडाफोन आईडिया कंपनी ने मोबाइल कॉल और डाटा की दरों को 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है |

Vodafone Idea Recharges Expensive : आपको बता दे कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी VI ने 28 दिनों की अवधि वाले न्यूनतम रिचार्ज को बढ़ा कर अब 79 से 99 रूपये कर दिया है कंपनी प्रबंधन ने एक बयान में कहा है की बढ़ी हुई दरें 25 नवंबर से लागू हो जाएँगी।
Vodafone Idea Recharges Expensive :
Vodafone Idea Recharges Expensive : 28 दिनों की वैधता 1.5 जीबी इंटरनेट वाले रिचार्ज को 219 रूपये बढ़ा कर अब 269 रूपये कर दिया है, इसके साथ 84 दिनों की वैधता 1.5 जीबी इंटरनेट वाले रिचार्ज को 599 बढ़ा कर कंपनी ने 719 रूपये कर दिया है साथ ही 365 दिनों की वैधता 1.5 जीबी इंटरनेट वाले रिचार्ज को 2,399 से बढ़ा कर अब 2899 कर दिया है |
ये भी पढ़ें : मंत्रियो को करना पड़ा किसानो के विरोध का सामना