Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस जानवर से टकराने के बाद हुई हादसे का शिकार

Uk Tak News

Vande Bharat Express : हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस आज मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच ट्रैक पर जानवर से टकराने के बाद हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक्सप्रेस की आगे का हिस्सा भी डैमेज हो गया है।

Vande Bharat Express : Vande Bharat Expressहादसे का शिकार :

वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह 11:18 बजे भैसों के झुड़ से टकरा गई और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। जिसमें एक्सप्रेस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण ट्रेन मणिनगर स्टेशन के पास लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। जिसके बाद उसे रवाना किया गया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की चोटें नहीं आई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जो देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सीरीज की तीसरी ट्रेन है।

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express :  यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो अहमदाबाद और मुंबई के बीच का सफर 492 किलोमीटर का सफर 5 घंटे में तय करती है साथ ही इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा बायो टॉयलेट जीपीएस सिस्टम के साथ ही कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद है।

 

ये भी पढ़ें :  आदिपुरूष फिल्म में लुक और VFX पर खूब बवाल, अब डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *