PM Modi Virtual Meeting : कोरोना संकम्रण पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक

Uk Tak News

PM Modi Virtual Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इससे स्पष्ट होता है कि चुनौती अभी भी बरकरार है और हमें सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन और उसके सब वेरिएंट गंभीर स्थिति पैदा कर सकते हैं।

PM Modi Virtual Meeting :  PM Modi Virtual Meeting

सीएम धामी के निर्देश :

PM Modi Virtual Meeting :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बैठक हिस्सा लिया और उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी इस दौरान मौजूद रहे। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिया कि कोविड-19 इनका पालन सख्ती से कराया जाए साथ ही प्रदेश में टीकाकरण अभियान को तेज करने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाने और अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

PM Modi Virtual Meeting

ये भी पढ़ें : पुलिसकर्मी ने रोजा तोड़कर बच्चे की बचाई जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *