Uunchai Movie Story : दोस्ती की मिसाल लेकर आ रहे दिग्गज कलाकार, ट्रेलर रिलीज

Uk Tak News

Uunchai Movie Story : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ऊंचाई फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ ही डैनी डेन्जोंगपा दोस्ती की मिसाल कायम करते हुए नजर आ रहे हैं।

Uunchai Movie Story : Uunchai Movie Storyशानदार ट्रेलर :

इस फिल्म में दिक्कत कलाकारों के साथ ही एक्ट्रेस नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा भी नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर शानदार है और पता चलता है कि फिल्म चार दोस्तों की अटूट कहानी पर बनी है साथ ही यह फिल्म दोस्ती के लिए कुछ भी कर गुजरने और उम्र के अंतिम पड़ाव में एवरेस्ट की ऊंचाई पर चढ़ने की प्रेरणा पर है। फिल्म के ट्रेलर में सभी शानदार अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म राजश्री प्रोडक्शन हाउस में बनी हुई है जिसे सूरत बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है। वहीं काफी समय बाद किसी फिल्म में दोस्ती का इमोशन प्यार और इमोशन नजर आयेगा।

Uunchai Movie Story

Uunchai Movie Story  : फिल्म में चार दोस्तों की कहानी पर है जिसमें से एक की मौत हो जाती है और बाकी तीन अपने दोस्त की अंतिम इच्छा के लिए उम्र के आखिरी पड़ाव में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने के लिए निकल पड़ते हैं। ऐसे में उनकी जान को कदम-कदम कर खतरा भी है।

 

ये भी पढ़ें : नोएडा में खौफनाक घटना, आवारा कुत्तों ने मासूम की ली जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *