Uttarakhand Congress Meeting : इस दिन होगी कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, होगा मंथन
Uttarakhand Congress Meeting : उत्तराखंड में कांग्रेस के नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। जो आगामी 24 अप्रैल को की जाएगी। वहीं करन माहरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बैठक कर रहे हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक मैं रूठों को मनाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
Uttarakhand Congress Meeting :
कांग्रेस की इस बैठक में आगामी उपचुनाव को लेकर मंथन के साथ ही कांग्रेस के दौरे को लेकर भी चर्चाएं की जायेगी। ये बैठक राजधानी देहरादून के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित की जाएगी और इस दौरान सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, संगठन के अध्यक्ष और प्रकोष्ठ भी शामिल होंगे।
Uttarakhand Congress Meeting : तो बैठक के दौरान सभी जिला अध्यक्षों से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से परिचय के साथ ही नगर निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयारियों पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, बढ़ेगा निर्यात