Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, हॉस्पिटल में भर्ती
Rishabh Pant Accident : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का आज एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद उनकी कार में आग लग गई, गंभीर हालत में ऋषभ पंत हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
Rishabh Pant Accident :
जानकारी के अनुसार दिल्ली से घर लौटते समय रुड़की के नारसन बॉर्डर पर ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है जहाँ ऋषभ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने बताया कि ऋषभ पंत पैर और कमर में को चोटें हैं, फिलहाल डॉक्टरों की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है, साथ ही डॉक्टर ने बताया कि ऋषभ पंत खतरे से बाहर हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी Rishabh Pant के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। अधिकारियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।”
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने बच्चों के साथ इस तरह मनाया नया साल