UKSSSC Paper Leak Case : UKSSSC के सचिव संतोष बड़ोनी पर गिरी गाज,परीक्षा नियंत्रक नियुक्त
UKSSSC Paper Leak Case : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार द्वारा आयोग के सचिव संतोष बडो़नी को पद से हटा दिया गया है साथ ही पीसीएस शालिनी नेगी को यूकेएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक पद की जिम्मेदारी दे दी गई है।
UKSSSC Paper Leak Case : एसटीएफ की गिरफ्तारी :
पेपर लीक मामले जहां एसटीएफ द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं आयोग के सचिव संतोष बडो़नी को उनके पद से हटा दिया गया है और इसके लिए शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब सुरेंद्र सिंह रावत को नए सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इस मामले में एसटीएफ द्वारा अभी तक 17 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
आज नकल गैंग की अहम कड़ी के साथ तनुज शर्मा को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। जो उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज में एक शिक्षक के रूप में तैनात हैं। वहीं पुलिस की हिरासत में आने के बाद उन्होंने पुलिस के सामने कई राज खोलें।
UKSSSC Paper Leak Case : बता दें इससे पहले आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि इस धांधली में कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत