R Rajesh Kumar : सीमांत जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे डॉ आर राजेश कुमार
R Rajesh Kumar : उत्तराखंड के सीमांत जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर चमोली में स्वास्थ्य प्रभारी सचिव डॉ राजेश कुमार पहुंचे हैं | जहां पर उन्होंने अस्पतालों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात की, साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में वहां के लोगों से जानकारी भी ली |
R Rajesh Kumar :
R Rajesh Kumar : इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में ओपीडी का संचालन 26 अगस्त से शुरू किया जाए , इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ राजेश कुमार ने अस्पतालों के लंबित कार्यों आयुष्मान कार्ड और चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजों से भी उनका हालचाल जाना और अस्पताल मैं विशेष रूप से साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए भी स्टाफ को कहा गया ,डॉ आर राजेश कुमार का कहना है ,कि अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी और स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती भी जल्द ही की जाएगी |
ये भी पढ़ें : UKSSSC के सचिव संतोष बड़ोनी पर गिरी गाज,परीक्षा नियंत्रक नियुक्त