Trivendra Singh Rawat : पूर्व मुख्यमंत्री रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव , राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा लेटर
Trivendra Singh Rawat : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार विधानसभा के चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसको लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ना चाहते, लेकिन राज्य में भाजपा की सरकार के लिए काम करना चाहते हैं, इसलिए वह इस बार का विधानसभा चुनाव डोईवाला से नहीं लड़ेंगे |
Trivendra Singh Rawat :
Trivendra Singh Rawat : आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला विधानसभा से जीतकर मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन उनके डोईवाला से चुनाव न लड़ने के बयान ने पार्टी को असहज कर दिया है, साथ ही डोईवाला विधानसभा से बीजेपी को सीट दिलाने वाले त्रिवेंद्र सिंह रावत अगर डोईवाला विधानसभा से नहीं लड़ेंगे, तो हो सकता है कि डोईवाला विधानसभा भाजपा को खोनी पड़े ,साथ ही यह भी माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी कोई बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकती है |
ये भी पढ़ें : सोते समय न पहने ऊनी कपड़े ,वरना हो सकती है, ये बड़ी परेशानी