Corona Update 21 JAN : प्रदेश में 24 घंटे के अन्दर मिले कोरोना के इतने मरीज
Corona Update 21 JAN : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज कोरोना के 4964 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 4 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है। वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 26950 हो चुकी है। हालाकिं आज 3422 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर वापस भी गये हैं। लेकिन खतरा बरकरार है।
Corona Update 21 JAN : 
आज मिले मरीजों का आंकड़ा :
अल्मोड़ा -261
बागेश्वर-214
चमोली–55
चम्पावत- 279
देहरादून-1489
हरिद्वार–706
नैनीताल–666
पौड़ी गढ़वाल- 375
पिथौरागढ़- 195
रुद्रप्रयाग- 44
टिहरी गढ़वाल -120
उधमसिंगनगर-485
उत्तराकाशी-75
ये भी पढ़ें : ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर दिखी “जय भीम”, खुशी से झूम उठे फैंस