Sargam Kaushal India : सरगम कौशल ने जीता मिसेज इंडिया वर्ल्ड का ताज, सोशल मीडिया पर छाई

Uk Tak News

Sargam Kaushal India : मैसेज इंडिया वर्ल्ड को इस साल के विनर मिल गई है और सरगम कौशल के सिर मैसेज इंडिया वर्ल्ड का ताज सज गया है। सरगम कौशल ने मिस इंडिया वर्ल्ड कंपटीशन के दौरान सरगम कौशल ने 51 कंटेस्टेंट को हराया।

Sargam Kaushal India :

Sargam Kaushal India

सोशल मीडिया पर छाई :
Sargam Kaushal India : सरगम कौशल ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड का टाइटल अपने नाम किया। इसका इवेंट मुंबई में गोरेगांव के नेस्को सेंटर में हुआ था। मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 विनर रहीं नवदीप कौर ने सरगम कौशल के सिर पर क्राउन पहनाया। सरगम कौशल अब मिसेज वर्ल्ड 2022 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। इस प्रतियोगिता में पहली रनरअप जूही व्यास और दूसरी चाहत चाहत दलाल ने रही। वहीं खिताब जीतने के बाद सरगम कौशल ने कहा कि मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती।

Sargam Kaushal India

Sargam Kaushal India : सरगम कौशल के विनर बनने के बाद वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। देशभर से 51 कंटेस्टेंट्स मिसेज इंडिया वर्ल्ड का क्राउन जीतने के लिए आईं थी और जूरी पैनल में विवेक ओबेरॉय, सोहा अली खान और फैशन डिजाइनर मासूमी मेवावाला शामिल थे।

ये भी पढ़ें : बद्रीनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, दिए ये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *