SDRF Rescue In Uttarkashi : उत्तरकाशी में लापता विदेशी पर्यटक का SDRF ने किया रेस्क्यू

Uk Tak News

SDRF Rescue In Uttarkashi : उत्तराखंड में आई आपदा के बाद जहां एसडीआरएफ की टीम कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वहीं उत्तरकाशी के डोडीताल में 62 वर्षीय विदेशी नागरिक लापता हो गया। जिसे एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर लगभग 72 घंटे के बाद ढूंढ निकाला।

SDRF Rescue In Uttarkashi : SDRF Rescue In Uttarkashi

सर्च ऑपरेशन :

बता देें कि डोडीताल से विदेशी नागरिक के लापता होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने 72 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर विदेशी नागरिक का उड़ कोटि गाड़ की चोटी से रंस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के डोडीताल ट्रेक पर निकले विदेशी पर्यटक रास्ता भटक जाने के कारण विपरीत दिशा में चले गये थे।  SDRF Rescue In Uttarkashi

SDRF Rescue In Uttarkashi : एसडीआरएफ की टीम ने मीलों का सफर पैदल चलकर डोडीताल पहुंची और विदेशी पर्यटक को ढूंढकर उत्तरकाशी पहुंचाया।

 

ये भी पढ़ें :  भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की नई लिस्ट हुई जारी, इनको मिली यह जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *