Recruitment Exam In Uttarakhand : उत्तराखंड के इन विभागों में 12 मार्च के बाद होगी भर्ती परीक्षा
Recruitment Exam In Uttarakhand : उत्तराखंड में 12 मार्च के बाद 2,348 पदों पर भर्ती परीक्षाएं होंगी। लगभग 15 विभागों के समूह के 2,348 पदों पर परीक्षाएं होंगी। जिसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तैयारियां कर ली है। आयोग के पास अभी तक डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से कुछ आवेदन की अंतिम तिथि भी 12 मार्च तक है, साथ ही कुछ परीक्षाएं जो पहले हो चुकी हैं। उनका परिणाम भी आयोग 12 मार्च के बाद घोषित करेगा।
Recruitment Exam In Uttarakhand : 
इन विभागों में होगी भर्ती :
Recruitment Exam In Uttarakhand : पुलिस विभाग मे कॉन्स्टेबल के 1,521 पद, पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कांस्टेबल के 272 पद ,पुलिस विभाग उप निरीक्षक व अन्य के 231 पद, पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के 13 पद, गन्ना रक्षक के 78 पद, विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियंता के 76 पद, मत्स्य निरीक्षक के 28 पद , राजकीय पर्यवेक्षक के 28 पद, दुग्ध पर्यवेक्षक के 9 पद , पर्यवेक्षक के 8 पद , सहायक विकास अधिकारी के 6 पद, बागान पर्यवेक्षक के चार पद , गार्डन ओवरसियर एक पद , बीज परीक्षण सहायक के दो पद, फॉर्म पर्यवेक्षक का एक पद शामिल है।
ये भी पढ़ें: चंपावत में बारातियों का वाहन खाई में गिरने से 14 मौत, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान