Rape Of Women In Ukraine : महिला ने सबके सामने उतारे कपड़े, मैसेज में लिखा ऐसा

Uk Tak News

Rape Of Women In Ukraine: यूक्रेन में हो रहे महिला उत्पीड़न को लेकर एक महिला ने संदेश देने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपने कपड़े उतार दिए। इस घटना ने वहां मौजूद सभी को हैरान कर दिया।

Rape Of Women In Ukraine: 

Rape Of Women In Ukraineझंडे पर मैसेज :

घटना को अंजाम देने वाली महिला ने शरीर पर यूक्रेन के झंडे के नीले और पीले रंग के बगल में स्टॉप रैपिंग अस का मैसेज लिखा हुआ था। आपको बता दें कि यूक्रेन में महिलाओं के साथ हो रहे रेप का खुलासा करने के लिए महिला ने इस अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए नारा भी लगाया कि हमारा बलात्कार मत करो। इस घटना के बाद फिल्म फेस्टिवल के गार्ड हरकत में आए और उन्होंने अपने कोर्ट के मदद से महिला के शरीर को ढक दिया। लेकिन यूक्रेन संकट पर से एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा हट गया है।

Rape Of Women In Ukraine

Rape Of Women In Ukraine:  यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश में हो रहे हैं रेप पर बात की और उन्होंने बताया कि रूसी सैनिकों के कब्जे वाले क्षेत्र में बलात्कार के सैकड़ों मामले आए हैं। यूक्रेन नागरिकों के साथ रूसी सैनिकों ने बलात्कार किया है जिसकी खबरें सामने आ रही हैं।

Rape Of Women In Ukraine

 

ये भी पढ़ें : वर्दीधारी अधिकारी ने लिखी प्रेम कथा, भंवर एक प्रेम कहानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *