Ranbir And Alia Wedding Ceremony : रणबीर-आलिया की मेहंदी सेरेमनी का दिलचस्प अंदाज

Uk Tak News

Ranbir And Alia Wedding Ceremony : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। तीन साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद इस कपल ने रिश्तेदार और करीबी दोस्तों के बीच शादी की। जिसके बाद अब मेहंदी, बारात और शादी में कपल्स की अनदेखी तस्वीरें सामने आ रही हैं।

Ranbir And Alia Wedding Ceremony : Ranbir And Alia Wedding Ceremony

रोमांटिक अंदाज़ :

जहां बारात में कपूर सिस्टर्स में जमकर रंग जमाया। सभी शादी में खूब इंजॉय करती हुई दिखाई दी। वहीं फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी और दूल्हे के साथ नीतू कपूर की नाचते हुए में तस्वीर वायरल हो रही है। रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल को शादी करके एक नई दुनिया बसा ली है।

Ranbir And Alia Wedding Ceremony : Ranbir And Alia Wedding Ceremony

कपूर खानदान की बहू आलिया ने मेहनत सेरेमनी की भी कुछ तस्वीरें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मेहंदी सेरेमनी में कपूर परिवार और भट्ट परिवार की साथ में तस्वीर देखते ही बनती है। वहीं मेहंदी सेरेमनी के लिए रणबीर और आलिया रोमांटिक अंदाज़ में भी दिखाई दिए। Ranbir And Alia Wedding Ceremony

Ranbir And Alia Wedding Ceremony : मेहंदी सेरेमनी में सबसे अनोखा अंदाज का रणबीर कपूर का दिखाई दिया, क्योंकि रणबीर कपूर अपने स्वर्गीय पिता ऋषि कपूर की कमी को नहीं खलने दिया, उन्होंने ऋषि कपूर की तस्वीर हाथ में ली हुई थी। Ranbir And Alia Wedding Ceremony

ये भी पढ़ें : जब अंगारों पर नाचे जाख देवता, श्रद्धालु बने साक्षी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *