Polling For Champawat : कांग्रेस प्रत्याशी का नाम कल करेगी घोषित ?
Polling For Champawat : उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गढ़वाल दौरे पर हैं और जल्द ही इसका निर्णय भी लेंगे। चंपावत सीट पर उपचुनाव होने के साथ ही अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि विपक्षी दल मुख्यमंत्री के सामने किसको अपना प्रत्याशी घोषित करेगा ?
Polling For Champawat :
चंपावत उपचुनाव :
उम्मीद जताई जा रही है कि कल प्रदेश कांग्रेस अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जल्द वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया जाएगा। मीडिया से बातचीत में करन माहरा ने कहा कि चंपावत चुनाव में भी मुख्यमंत्री धामी को हार ही मिलेगी इस बार कांग्रेस की ओर से चंपावत उपचुनाव के लिए कोई नाम सामने आए हैं लेकिन हाईकमान किस पर मुहर लगाई गई इस पर अभी भी संशय बना हुआ है।
Polling For Champawat : आपको बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और आज इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : केदारनाथ बुकिंग के नाम पर ठगे 57 हजार रुपए