Snowfall In New Year : नए साल पर नहीं मिलेगा बर्फबारी का आनंद, सम्भावना कम
Snowfall In New Year : उत्तराखंड में नए साल और क्रिसमस के जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी है ऐसे में आप सभी को इंतजार है तो बस बर्फबारी का लेकिन मौसम विभाग का कहना है की उत्तराखंड में नए साल पर बर्फबारी की संभावना बेहद कम है।
Snowfall In New Year :
राज्य में आज यानी 23 से 30 दिसंबर तक मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 25, 26 और 27 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न में जम्मू कश्मीर, हिमाचल में थोडी बहुत बर्फबारी देखने को मिल सकती है, लेकिन उत्तराखंड में स्नोफॉल होने की संभावना कम है। ऐसे में पर्यटकों को बराबरी का लुफ्त उठाने को नहीं मिलेगा।
Snowfall In New Year : मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में इस साल बर्फबारी की संभावना कम है, वहीं नवंबर और दिसंबर में कम बारिश और बर्फबारी से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें : नए साल पर केंद्र सरकार का तोहफा, मिलेगा फ्री राशन