PM Modi Ferozepur : घटनास्थल पर पहुंची गृह मंत्रालय की टीम, मोदी सुरक्षा में हुई चूक पर कर रही ऐसे जांच
PM Modi Ferozepur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्रालय की ओर से 3 सदस्य टीम गठित की गई थी, जो कि आज घटनास्थल पर पहुंची, और घटना की जांच शुरू कर दी, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के दौरान सामने आए 100 अज्ञात लोगों पर फिरोजपुर थाने में पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है |
PM Modi Ferozepur : पीएम मोदी का काफिला जिस जगह पर 20 मिनट तक फंसा रहा, उस जगह पर गृह मंत्रालय की जांच टीम ने अपनी जांच शुरू की हुई है, गृह मंत्रालय की टीम मोदी के काफिले को रोके जाने के कारणों की पड़ताल कर रही है, की किन लोगों की गलतियों के कारण प्रधानमंत्री के काफिले को 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा और अपनी यात्रा से वापस लौटना पड़ा |
PM Modi Ferozepur :
PM Modi Ferozepur : आपको बता दें. कि पंजाब सरकार ने इस मामले में अपने रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने इस बात से इनकार किया की इसमें कोई सुरक्षा चूक या राजनीतिक मकसद नहीं था, साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हुई लापरवाही पर कहा कि यह अस्वीकार्य नहीं है, और इसमें जवाबदेही भी तय की जाएगी |
ये भी पढ़ें : महिला ने रास्ते में दिया बच्चे को जन्म, मोबाइल लाइट से हुई डिलीवरी