PM Modi Europe Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूरोप दौरा, 8 बड़े नेताओं से करेंगे चर्चा
PM Modi Europe Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर रहेंगे, सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्लिन के लिए रवाना हुए। बर्लिन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री के पहुंचने पर बर्लिन में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगे और उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
PM Modi Europe Visit :
पीएम मोदी का संबोधित :
प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोलज़ के साथ भारत जर्मनी इंटर गवर्नमेंट कंसल्टेशन में भाग लेंगे साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मंगलवार को डेनमार्क के लिए रवाना हो जाएंगे। बुधवार को पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे। जहां प्रधानमंत्री नवनिर्वाचित फ्रांसिसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे।
PM Modi Europe Visit : दरअसल भारत का अंतर-सरकारी परामर्श (IGC) केवल जर्मनी के साथ है और हर दो साल के अन्तराल में आयोजित किया जाता है। वहीं इस दौरे के दौरान पीएम मोदी लगभग 65 घंटों के अन्दर 25 बैठकों में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें : थल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने संभाला पदभार