New Army Chief : थल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने संभाला पदभार
New Army Chief : थल सेना को अपना नया प्रमुख मिल गया है और नवनियुक्त जनरल मनोज कुमार पांडे ने थल सेना प्रमुख का पदभार भी आज संभाल लिया। जनरल एमएम नरवणे की सेवानिवृत्त के बाद उन्होंने 29 वें थल सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला और अब उन्हें थिएटर कमांड के लिए सरकार की योजना पर नौसेना और वायु सेना के साथ समन्वय बनाना होगा।
New Army Chief :
पहले ऐसे सेना प्रमुख :
दरअसल थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे उप थल सेना प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं पहले दे चुके हैं। इतना ही नहीं वह पहले ऐसे सेना प्रमुख हैं, जो आर्मी की इंजीनियर कोर से अधिकारी बनाए गए हैं। इसके साथ ही उन पर सबसे पहले अब सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में रक्षा की जिम्मेदारी है।
New Army Chief : जनरल मनोज पांडे अंडमान निकोबार में भी कमान संभाल चुके हैं। इसके साथ ही साल 1982 के दिसंबर में कोर ऑफ इंजीनियर में शामिल हुए थे और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने जम्मू – कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम में इंजीनियर रेजीमेंट और पश्चिमी लद्दाख में पर्वतीय डिवीजन और पूर्वोत्तर की कमान संभाली है।
ये भी पढ़ें : वनप्लस के सबसे सस्ते फोन की सेल शुरू