Pilgrimage Tour Will Be CM Delhi : बुजुर्गो को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएँगे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल 

Uk Tak News
Pilgrimage Tour Will Be CM Delhi : इन दिनों आम आदमी पार्टी पहाड़ पर चुनाव लड़ने के लिए नई – नई योजनाए तैयार कर रही है , जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है , एक और जहां आम आदमी पार्टी ने उत्तरखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया तो दूसरी ओर  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुजुर्ग लोगो से वादा किया है |
Pilgrimage Tour Will Be CM Delhi
Pilgrimage Tour Will Be CM Delhi :  आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनती है, तो वो देवनगरी में बुजुर्ग लोगो को तीर्थयात्रा निशुल्क कराएँगे साथ ही मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा की हिन्दुओ को अयोध्या , सिखो को क़तारपुर साहिब और मुस्लिमो को अजमेर शरीफ की यात्राएं मुफ्त कराई जाएँगी ,साथ ही अरविन्द केजरीवाल ने अन्य दलों को टारगेट करते हुए कहा की चुनाव के समय बड़ी बड़ी बाते करने वाले आज तक स्कूलों और अस्पताओं की हालत में सुधर नहीं कर पाए |

Pilgrimage Tour Will Be CM Delhi :

Pilgrimage Tour Will Be CM Delhi

Pilgrimage Tour Will Be CM Delhi : लेकिन आज आप दिल्ली के अस्पतालों में जाइये , दिल्ली के स्कूलों में जाइये , तो आपको लगेगा की कैसे हमारी सरकार दिल्ली में सबके लिए काम कर रही है , साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 12 तीर्थ स्थानो को शामिल किया है, जिसमे ट्रैन से लेकर होटल तक सब सुविधा यात्रियों को मिलेगी तीर्थयात्रा के लिए दिल्ली से पहली ट्रैन अयोध्या के लिए 3 दिसम्बर को रवाना होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *