People Unhappy To ATM : साल दर साल बढ़ रहा शिकायतों का आकड़ा, लोग बैंक एटीएम से दुखी
People Unhappy To ATM : कोरोना महामारी के बीच लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आरबीआई का दरवाजा खटखटाया, जिसमें बैंक सेवाओं से जुड़ी शिकायतें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, बैंक सेवा में सबसे ज्यादा लोग एटीएम से दुखी हैं, रिजर्व बैंक को साल 2018 से अब तक 10 लाख से अधिक शिकायतें मिली हैं |
People Unhappy To ATM :
People Unhappy To ATM : आरबीआई के लोकपाल को जुलाई 2018-19 में अब तक 10लाख से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं, इनमें सबसे ज्यादा एटीएम से जुड़ी समस्याएं हैं, एटीएम और डेबिट कार्ड से जुड़ी लगभग दो लाख शिकायतें आरबीआई को मिली है, बिना मंजूरी सेवाओं के नाम पर पैसा काटना, कटौती के बाद ब्याज ना घटना जैसी अन्य शिकायतें भी आरबीआई को मिली हैं, बैंक का दावा है, 2020-21 तक सभी शिकायतों को निपटाया जाएगा करीब 2 लाख शिकायतों में से लगभग पौने दो लाख का निपटारा भी हो चुका है |