Operation Cyber : पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन साइबर, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
Operation Cyber : दूसरे राज्यों में बैठकर उत्तराखंड प्रदेश में साइबर घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए राजधानी पुलिस ने अपराधियों की कुंडली खंगालने के लिए पुलिस टीमें अन्य राज्यो के लिए रवाना की है।
Operation Cyber :
Operation Cyber : ये टीम झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार ,राजस्थान और दिल्ली में इन अपराधियों की पहचान करेगी। ये वो राज्य है जहाँ से साइबर ठगी की सर्वाधिक शिकायतें सामने आ रही हैं। बता दें कि शहर में आईटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाले मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के लिए एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने ऑपरेशन साइबर शुरू किया है। वहीं एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि जिन राज्यों से साइबर अपराधी राजधानी में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहां पर उनकी पहचान के लिए अलग-अलग राज्यों की पुलिस से भी मदद ली जाएगी।
इसी के साथ देहरादून की पुलिस अन्य राज्यों के जिस गांव या शहर में जाएगी। उनके साथ वहां की स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहेगी ।ताकि वहां पर राजधानी पुलिस जानकारी जुटा सके और उन पर किसी तरह का कोई हमला ना कर सके।
ये भी पढ़ें : देश को मिला पहला सोलर गांव, पीएम मोदी ने किया घोषित