ODOP Scheme In Uttarakhand : G20 के मंच में शामिल होंगे उत्तराखंड के ये खास प्रोडक्ट
ODOP Scheme In Uttarakhand : उत्तराखंड के लोकल प्रोडक्ट G20 के मंच में धूम मचाने के लिए तैयार हैं, साथ ही वैश्विक स्तर पर उत्तराखंड को नई पहचान भी दिलाएंगे।
ODOP Scheme In Uttarakhand :
देश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना चलाई जा रही है और इसके तहत उत्तराखंड के 13 जिलों से 13 अलग-अलग प्रोडक्ट को चुन लिया है। जिनमें सबसे पहले शामिल है अल्मोड़ा की बाल मिठाई है जो चॉकलेट की मिठाई होती है और सफेद दानों से ढकी होती है। तो बागेश्वर से कॉपर प्रोडक्ट को चुना गया है और चमोली से नेटल फाइबर प्रोडक्ट साथ ही चमोली के नेटल फाइबर प्रोडक्ट तो राजधानी देहरादून से बेकरी प्रोडक्ट को शामिल किया गया है। हरिद्वार से गुड़ से बनने वाले खाद्य पदार्थों का चयन किया वहीं नैनीताल का ऐपण कला को चुना गया है।
ODOP Scheme In Uttarakhand : इसके साथ ही पौड़ी के हर्बल प्रोडक्ट, पिथौरागढ़ के वूलन प्रोडक्ट, रुद्रप्रयाग के टेंपल इमिटेशन और टिहरी के नेचुरल फाइबर प्रोडक्ट्स वहीं उधम सिंह नगर के मूंज घास प्रोडक्ट, उत्तरकाशी का रेड राइस को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए चुना गया है।
ये भी पढ़ें : क्रिकेटर ऋषभ पंत के हाल जानने हॉस्पिटल पहुँचे सीएम धामी, की बड़ी घोषणा