Teachers Day 2022 : शिक्षक दिवस पर पीएम मोदी से लेकर सीएम धामी ने दी शुभकामनांए
Teachers Day 2022 : आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी शिक्षकों को बधाई दी साथ ही पीएम मोदी आज राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे। वहीं देश के सभी स्कूलों में कई प्रकार के कार्यक्रम भी हो रहे हैं।
Teachers Day 2022 : गुरुजनों का सम्मान :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान की महान भारतीय परम्परा को और अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि वही देश और समाज आगे बढ़ता है जहां गुरुजनों का सम्मान होता हैए शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
Teachers Day 2022 : सीएम धामी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हमें अपने गुरूजनों के प्रति श्रद्धा व सम्मान की महान भारतीय परम्परा को और अधिक मजबूत बनाना है।
ये भी पढ़ें : डिजिटल क्यूआर कोड से केदार घाटी होगी प्लास्टिक मुक्त