Nitin Upadhyay Suchna : सूचना उपनिदेशक नितिन उपाध्याय को मिली पीएचडी की उपाधि
Nitin Upadhyay Suchna : उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शिरकत की, इस दौरान उन्होंने उपनिदेशक सूचना नितिन उपाध्याय को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। पिछले 5 वर्षों के कुल 308 पीएचडी उपाधि धारकों को उपाधि दी गई । नितिन उपाध्याय ने वर्ष 2021 में मास कम्युनिकेशन में सोशल मीडिया का पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पर प्रभाव विषय पर अपना शोध कार्य संपन्न किया है । शोध कार्य में 7 राज्यों में लोक सम्पर्क विभागों और सरकारी कामकाज में सोशल मीडिया के प्रयोग का पारस्परिक अध्ययन किया गया है ।
Nitin Upadhyay Suchna :
पीएचडी की उपाधि :
Nitin Upadhyay Suchna :
इसके साथ ही नितिन उपाध्याय की रीसर्च में सोशल मीडिया से जुड़े विभिन्न कानूनों नियमों और केस स्टडीज का व्यापक अध्ययन किया गया है । इस शोध कार्य में उत्तराखंड राज्य में लगभग 30 विभागों में कार्यरत अधिकारियों के सोशल मीडिया के प्रयोग पर भी अध्ययन किया गया है । वहीं सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान और अपर निदेशक डॉ अनिल चंदोला सहित सूचना विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने नितिन उपाध्याय को उनकी पीएचडी उपाधि के लिए बधाई दी है।
ये भी पढ़ें : राज्य के अग्निशमन विभाग में महिलाओं की नियुक्ति