National Film Awards 2022 : नेशनल फिल्म अवार्ड्स की हुई घोषणा, इनको मिला अवार्ड

Uk Tak News

National Film Awards 2022  : 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। अवार्ड पाने एक्टर और एक्ट्रेस की घोषणा कर दी गई है, वहीं दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पुरस्कारों की लिस्ट जारी की गई।

National Film Awards 2022  : National Film Awards 2022फिल्म को अवार्ड :

जिसमें तन्हाजी फिल्म के लिए अजय देवगन और सोरारई पोटरू फिल्म के लिए सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। जहां एक्टर संजय दत्त के फिल्म तुलसीदास जूनियर को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला। बता दें कि 30 अलग-अलग भाषाओं की 300 से ज्यादा फिल्में और 150 नॉन फीचर फिल्में भेजी गई थी और सोरारई पोटरू (तमिल) को बेस्ट फीचर फिल्म साथ ही तान्हाजी को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवार्ड मिला। इसके अलावा अपर्णा बलमुरली को फिल्म सोरारई पोटरू के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया।

National Film Awards 2022

National Film Awards 2022 :

बेस्ट फीचर फ़िल्म बेस्ट स्क्रीनप्ले
सोरारई पोटरू

बेस्ट हिंदी फिल्म
तुलसीदास जूनियर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
बीजू मेनन फिल्म ‘एके अय्यप्पनम कोशियुम’

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्स
लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली

बेस्ट कोरियोग्राफी
संध्या राजू ‘नाट्यम’

बेस्ट लिरिक्स
गीतकार मनोज मुंतशिर फिल्म ‘सायना’

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर

सिंगर राहुल देशपांडे

 

ये भी पढ़ें : हरिद्वार में कांवड़ियों पर बरसाए फूल, गूंजे बम-बम भोले के जयकारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *