Kanwar Yatra In Haridwar : हरिद्वार में कांवड़ियों पर बरसाए फूल, गूंजे बम-बम भोले के जयकारे

Uk Tak News

Kanwar Yatra In Haridwar : हरिद्वार में 14 जुलाई से कावड़ यात्रा जारी है। जहां कांवरियों की सुविधा और व्यवस्थाओं के लिए रूट डायवर्ट के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसी बीच आज हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।

Kanwar Yatra In Haridwar :

बरसाए गए फूल :

हरिद्वार में आज नारसन बॉर्डर और हर की पैड़ी के साथ ही कई जगहों पर हेलीकॉप्टर से कावड़ियों के ऊपर फूल बरसाए गए। खास तौर पर हर की पैड़ी में कावड़ियों पर फूल की वर्षों की गई। ऐसे भव्य स्वागत पर कावंड यात्री भी बम बम भोले के जयकारे करते हुए गदगद दिखाई दिए। वहीं ऊपर से फूलों की वर्षा होते हुए देख कावड़िए भाव विभोर हुए साथ ​ही सरकार के द्वारा किए गए ऐसे स्वागत पर अभिनंदन भी किया।

Kanwar Yatra In Haridwar

Kanwar Yatra In Haridwar : हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि सीएम धामी के निर्देशों पर कावड़ यात्रियों के ऊपर फूलों की वर्षा की गई साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश हैं की उत्तराखंड में कांवड़ियों का स्वागत सत्कार और सेवा भाव से किया जाए।

Kanwar Yatra In Haridwar

 

ये भी पढ़ें : पलायन आयोग का बदला गया नाम, सीएम धामी ने दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *