Narco Test Accused : अंकिता हत्याकांड के आरोपियों ने कोर्ट से मांगा 10 दिन का समय , नार्को टेस्ट को लेकर होने थे नोटिस जारी
Narco Test Accused : अंकिता मर्डर केस में नार्को टेस्ट को लेकर आज सुनवाई होनी थी, मगर हत्याकांड के आरोपियों ने पहले ही कोर्ट से नार्को टेस्ट को लेकर 10 दिन का समय मांग लिया है, बता दें कि एसआईटी ने शुक्रवार को ही आरोपियों के नार्को टेस्ट करने को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की थी
Narco Test Accused :
जिस पर आज सुनवाई होनी थी और कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि कोर्ट का फैसला आज एसआईटी के पक्ष में आ सकता है, मगर इससे पहले ही अंकिता मर्डर केस के आरोपी पुलकित अंकित और सौरभ ने पौड़ी जेल अधीक्षक के जरिए कोटद्वार कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है,
दरअसल अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम के खुलासे को लेकर विपक्षी दल पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा चुके हैं और पीड़ित के परिजनों ने भी एसआईटी से मांग की थी कि आरोपियों के नार्को टेस्ट होने चाहिए ताकि वीआईपी का भी नाम सामने आ सके
Narco Test Accused : जिसको लेकर एसआईटी ने नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी साथ ही पुलिस ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली थी , ऐसे बहुत से सवाल थे जिनके जवाब पुलिस आरोपियों से उगलवाना चाहती थी, मगर आरोपियों ने पहले ही कोर्ट से समय ले लिया, इसके बाद आरोपियों को फिलहाल के लिए 10 दिन की राहत मिल गई है