Mobile Phones Found : टप्पे बाजी की शिकायत पर पुलिस का ऐक्शन , 252 मोबाइल फ़ोन बरामद ,
Mobile Phones Found : यह कोई मोबाइल फोन की नुमाइश नहीं है, ना ही यह मोबाइल की दुकान है, दरअसल पुलिस ने यह मोबाइल बरामद किए हैं उस शातिर चोर से जिसने बीते 2 से ढाई महीनों में लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल फोनों पर हाथ साफ कर दिया।
Mobile Phones Found :
दरअसल बीते कुछ महीनों से पुलिस को लगातार टप्पे बाजी की शिकायत मिल रही थी जिसपर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देख कर फौरन टीम का गठन किया गया, इस टीम द्वारा शहर में कई जगह रेकी की गई और फिर पुलिस की गिरफ्त में पटेल नगर क्षेत्र से यूपी निवासी एक शातिर पकड़ में आया जो लाखों रुपए के फोन चोरी कर चुका था।
Mobile Phones Found : एसएसपी देहरादून ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया की लगभग 252 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए है जो की 50रुपए की क़ीमत के बताए जा रहे है साथ हाई आज 18 लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस किए जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है वहीं पुलिस ने इस अभियान को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी देहरादून ने पुरस्कार देने की बात भी कही।
ये भी पढ़े : जी.जी.आई.सी कौलागढ़ का लोकार्पण, सीएम धामी ने किया बड़ा एलान