Mahatma Gandhi Death Anniversary : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिग्गजों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
Mahatma Gandhi Death Anniversary: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि है और पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Mahatma Gandhi Death Anniversary :
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज पीएम मोदी और राष्ट्रपति के साथ ही कई दिग्गज नेताओं ने राजघाट पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी , उनकी समाधि पर एक प्रार्थना का भी आयोजन किया गया था साथ ही सुबह से ही ने श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गज नेताओं का ताता लगा हुआ है। पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए लिखा है कि “मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जाएगा और विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।”
Mahatma Gandhi Death Anniversary : बता दे कि महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था और भारत को आजादी दिलाने में उनका अहम योगदान है। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन, सत्याग्रह, दांडी यात्रा जैसे आंदोलन छोड़कर भारत को आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। महात्मा गांधी अहिंसा में अपना विश्वास रखते थे और लोगों को भी उन्होंने अहिंसा की ही सीख दी। वही 30 जनवरी 1984 में एक सभा के दौरान नाथूराम गोडसे ने उन्हें गोली मार दी थी, उन्हें तीन गोली लगी थी , जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद नाथूराम गोडसे को उनकी हत्या के जुर्म में फांसी की सजा दी गई थी।
ये भी पढ़े: आम बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, देखें पूरी लिस्ट